ललितपुर : जिलाधिकारी कार्यालय में आत्महत्या करने पंहुचा दंम्पति परिवार
ललितपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर भू माफियाओ से तंग आकर एक दम्पत्ति परिवार अपने साथ रस्सी लेकर आत्महत्या करने के प्रयास से पहुचा। वहीं दम्पत्ति परिवार कई दिनो से न्याय पाने के लिए दर - दर भटक रहा था।

ललितपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर भू माफियाओ से तंग आकर एक दम्पत्ति परिवार अपने साथ रस्सी लेकर आत्महत्या करने के प्रयास से पहुचा। वहीं दम्पत्ति परिवार कई दिनो से न्याय पाने के लिए दर – दर भटक रहा था। परिवार के लोगो का कहना है कि भू माफिया दो एकड़ जमीन पर कब्जा कर रहे है यही दो एकड़ जमीन आजीविका का साधन है। दम्पत्ति के हाथो मे रस्सी देख जिला प्रशासन के फूले हाथ पैर और प्रशासन ने बड़ी मसक्कत के बाद समझा बुझा कर आश्वासन देकर मामला शान्त कराया।
बतादें कि जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन बड़े – बड़े भू माफिआओ पर नकेल कस कर वाह वाईयां लूट रही है.तो वही ग्रामीण इलाको पर किशानो को निसाना बनाने बाले छोटे मोटे भू माफियाओ पर कब होगी कार्यवाही थाना बानपुर के ग्राम कचनौंदा निवासी यह दम्पत्ति न्याय की गुहार लगाते लगाते तंग आ गया था तब कही जाकर जिला मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्महत्या करने की नियत से हाथ मे रस्सी थाम पहुच गया पुलिस ने बड़ी मसक्कत के बाद इस दम्पत्ति को समझा पाया और रस्सी ले पाई। वही उप जिलाधिकारी ने बाहर आकर दम्पत्ति की समस्या सुनी और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आस्वासन भी दिया