ब्रेकिंग न्यूज़ललितपुर
ललितपुर:चाचा ने भतीजे के सिर में मारी कुल्हाड़ी,हुई मौत
ललितपुर के थाना तालबेहट के मोहल्ला चौबियाना में दिनांक 8 जनवरी को दो पक्षों में विवाद हुआ था ,उस विवाद में नया मोड़ उस समय आ गया जब दोनों पक्ष के झगड़ों में घायल 18 वर्षीय मोनू रैकवार की झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।

ललितपुर के थाना तालबेहट के मोहल्ला चौबियाना में दिनांक 8 जनवरी को दो पक्षों में विवाद हुआ था ,उस विवाद में नया मोड़ उस समय आ गया जब दोनों पक्ष के झगड़ों में घायल 18 वर्षीय मोनू रैकवार की झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है ,जिसमें चाचा ने अपने भतीजे पर ही कुल्हाड़ी से हमला किया था. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कुल्हाड़ी सीधी मोनू के सर में लगी जिससे मोनू घायल हो गया था वही यह भी बताया जा रहा है की मोनू ने छुब्ध होकर विषैले पदार्थ का सेबन भी कर लिया था लेकिन यह जांच का विषय है।वहीं तत्काल घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट लाया गया ,जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया 9 जनबरी की दोपहर मौनू की इलाज के दौरान मौत हो गई उसकी मौत के बाद मोहल्ले के लोगों ने तालबेहट स्थित बस स्टैंड पर जाम लगा दिया और हत्यारे को फांसी की सजा की मांग करने लगे मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने जाम खुलवाया और सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया वही तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है वही सोशल मीडिया पर उस झगड़े का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि पहला हमला एक बच्ची के पैर पर कुल्हाड़ी से किया गया।तो वहीं दूसरा हमला मोनू के सिर पर किया गया वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से आरोपी अपने हाथ में कुल्हाड़ी लिए हुए हैं और चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है कि आज तो यहां लाशें बिछकर रहेंगी।वहीं तमाशबीन लोग तमाशा देखते रहे किसी ने भी इस झगड़े का विरोध नहीं किया उसका खामियाजा एक परिवार को भुगतना पड़ा जिसने अपना 18 वर्षीय पुत्र खो दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। रिपोर्टर इमरान मंसूरी