मकान मालिक बेच रहे बिजली: किरायेदारों को लग रहा बड़ा झटका, आठ से 10 रुपये प्रति यूनिट मिल रही

2 Min Read
मकान मालिक बेच रहे बिजली: किरायेदारों को लग रहा बड़ा झटका, आठ से 10 रुपये प्रति यूनिट मिल रही

अलीगढ़ महानगर के कई इलाकों में किरायेदारों को महंगी बिजली दी जा रही है। कहीं मकान मालिक आठ तो कहीं 10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसा ले रहे हैं। इतना ही नहीं बाकायदा सब मीटर लगाकर यूनिट की गणना की जाती है। जबकि बिजली विभाग का कहना है कि सब मीटर नहीं लगाया जा सकता है। अब विभाग किरायेदारों को प्रीपेड मीटर कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

क्या कहते हैं किरायेदार

मकान मालिक के द्वारा कमरे में सब मीटर लगाए गए हैं। हर माह खर्च हुई बिजली यूनिट के हिसाब से बिल भुगतान करना पड़ता है। मकान मालिक के द्वारा 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल लिया जाता है। इसका कोई बिल भी नहीं दिया जाता है।- नील कमल, किरायेदार, गोविंद नगर

घर में सब मीटर लगाकर मकान मालिक के द्वारा 9 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का बिल लिया जाता है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी गर्मियों में होती है। कारण यूनिट ज्यादा फुंकने से बिल अधिक आता है। – मुश्ताक, भुजपुरा

किराये के मकान में रहता हूं। किराये के साथ बिजली का बिल प्रति यूनिट 9 रुपये लिया जाता है। इससे संबंधित कोई बिल नहीं दिया जाता है।- रोहित, शंकर विहार

पक्की सराय में मकान मालिक के द्वारा ग्यारह से बारह रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल लिया जाता है।- आशु गुप्ता, पक्की सराय

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version