पीएम मोदी ने बीते 30 जुलाई को हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम के ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी. इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को याद और उनका सम्मान करना है. आपको बता दें, आज से इस अभियान की शुरुआत हो गई है. इसकी शुरुआत के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को लॉन्च किया.
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सभी ने जिन पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली है, उसका पालन करके हमे एक विकसित भारत का निर्माण करना हैं. यह वीर भारतीय सपूतों को हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी. सीएम योगी ने कहा इसके तहत कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जो 15 अगस्त तक चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि जहां 1925 में उस समय के वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने काकोरी ट्रेन आंदोलन किया था, उसी स्थान से ‘मेरी माटी मेरा देश’ का उद्घोष करने का मौका मिल रहा है.
https://twitter.com/i/status/1689163427477147648
इस अभियान लॉन्च के दौरान सीएम योगी अदित्यनाथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी अब सामने आई है. आपको बता दें, कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश के हर गांव, ब्लॉक, नगरनिगम और नगरपालिका के स्तर पर कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा. वहीं, हर एक गांव की मिट्टी के नमुने जुटाकर उसे एक अमृत कलश के तौर पर दिल्ली भी लाया जाएगा.