उत्तर प्रदेशहमीरपुर
यूपी के हमीरपुर जिले में शादी के भोज में गैस सिलिंडर में रिसाव,आग से 22 लोग झुलसे
यूपी के हमीरपुर जिले में शादी समारोह में एक बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद सिलेंडर ने आग पकड़ ली और पूरा पंडाल उसकी चपेट में आ गया,पंडाल में आग लगते ही, यहां अफरा तफरी मच गई और आग की चपेट में आकर 22 लोग झुलस गये

यूपी के हमीरपुर जिले में शादी समारोह में एक बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद सिलेंडर ने आग पकड़ ली और पूरा पंडाल उसकी चपेट में आ गया,पंडाल में आग लगते ही, यहां अफरा तफरी मच गई और आग की चपेट में आकर 22 लोग झुलस गये,जिससे कई बच्चे भी शामिल है,फिलहाल सभी घायलों को इलाज के सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया,जहां 15 लोगो की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें मेडिकल कालेज उरई रिफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के लींगा गांव निवासी अर्जुन अहिरवार के पुत्र हेमराज की आज बारात जानी थी,घर मे मातृ पूजन का कार्यक्रम चल रहा और इसी दौरान उसने गांव वालों और रिस्तेदारो को खाने की दवात दी थी, शाम तक हलवाई ने खाने का सारा मेन्यू बनाकर तैयार कर लिया था,और देर शाम लोगो के जुड़ते ही उसने पूड़ियाँ बनाने को जैसे ही गैस भट्टी जलाई वैसे ही सिलेंडर ने गैस रिसाव से आग पकड़ ली और आग पूरे पंडाल में फैल गयी जिसकी चपेट में आकर बच्चे बूढ़े और महिलाएं भी झुलस गई . रिपोर्ट -आदित्य त्रिपाठी