जालौन
नाले में पड़े अवशेषों की जांच के लिए सीओ कोंच को दिया पत्र
जालौन:कोंच के मुहल्ला जय प्रकाश नगर निवासी बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया पुत्र रमाकांत उदैनिया ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी को एक प्रार्थना पत्रा

जालौन:कोंच के मुहल्ला जय प्रकाश नगर निवासी बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया पुत्र रमाकांत उदैनिया ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 11 दिसम्बर 2022 समय करीब सुबह 11 बजे की है जब मेरे पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन से सूचना दी गयी कि मुहल्ला आराजी लेन स्थित नाले में एक दर्जन से अधिक सिर व कटे पैर नाले में पड़े हुए है जब मैने मौके पर जाकर देखा तो घटना सही निकली और मौके पर जानवरों के कटे सिर व पैर नाले में पड़े मिले मुझे आशंका है कि कटे हुए सिर व पैर गौवंशजों के हो सकते है।जिला सह संयोजक ने सीओ कोंच से जांच कर समुचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह, नगर मंत्री सन्तोष तिवारी, नगर संयोजक बजरंग दल अनिरुद्ध खरे, सह संयोजक सोनू ,क्रश पाठक, महेंद्र चन्देरिया आदि हिन्दू संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी