लखनऊ
लखनऊ में नहीं ध्वस्त होगा लेवाना होटल
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हजरतगंज के होटल लेवाना को 9 दिसंबर तक का वक्त दिया है

लेवाना होटल अग्निकांड के बाद योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई की थी। इसके बाद इसको गिराये जाने के लिए नोटिस एलडीए ने जारी किया था। खुद नहीं गिराने के बाद अगर एलडीए गिरता है तो होटल प्रबंधन से इसमें आने वाला खर्च वसूला जाएगा। वहीं, अब हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। 5 सितंबर 2022 को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लेवाना होटल में आग लग गई थी। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 20 लोग घायल भी हुए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं, जब मामले की प्रशासन द्वारा जांच की गई तो मालूम हुआ कि होटल का निर्माण बिना नक्शे के किया गया है। जिसके बाद नोटिस चस्पा करते हुए होटल को सील कर दिया गया था