‘शकल से 40, अकल से 120’, शाहरुख खान के बर्थडे पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार, पोस्ट देख फैंस बोले- बात तो सच्ची है

4 Min Read
‘शकल से 40, अकल से 120’, शाहरुख खान के बर्थडे पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार, पोस्ट देख फैंस बोले- बात तो सच्ची है

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उन्हें पूरी इंडस्ट्री से बधाई संदेश आ रहे हैं। सोशल मीडिया शाहरुख खान की बर्थडे विशेज से भरा पड़ा है। इसी कड़ी में उनके करीबी दोस्त अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसने फैंस के बीच पुरानी यादें ताजा कर दीं। इस तस्वीर के साथ अक्षय ने ऐसा प्यारा कैप्शन लिखा कि पोस्ट देखते ही इंटरनेट पर छा गया। अब इस पोस्ट को देखने वाला हर शख्स यही कह रहा है कि अक्षय की बात में दम है।

अक्षय कुमार ने दोस्त शाहरुख को दी खास शुभकामनाएं

अक्षय कुमार ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शाहरुख खान के जन्मदिन पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शाहरुख, तुम्हारे इस खास दिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं। तुम किसी भी एंगल से 60 साल के नहीं लगते, 40 साल का चेहरा और 120 साल की समझदारी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त शाहरुख, हमेशा खुश रहो।’ इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस अक्षय कुमार की बात से पूरी तरह सहमत हैं और उनका कहना है कि सच में शाहरुख काफी फिट और अकलमंद हैं।

यहां देखें पोस्ट

जब शाहरुख और अक्षय साथ आए पर्दे पर हालांकि शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने साथ में बहुत कम फिल्में की हैं, लेकिन जहां भी दोनों स्क्रीन शेयर करते हैं, वहां कमाल कर देते हैं। 1997 में आई ‘दिल तो पागल है’ में दोनों एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। शाहरुख ने राहुल और अक्षय ने अजय का किरदार निभाया था। इसके बाद ‘हे बेबी’ (2007) और ‘ओम शांति ओम’ (2007) में भी उनकी झलक देखने को मिली, जिसने फैंस को इस जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने की उम्मीद जगा दी। दोनों के बीच अनबन की खबरें कई बार सामने आईं, लेकिन ये पोस्ट देखकर लगता है दोनों के बीच रिश्ते सुधर गए हैं।

शाहरुख और अक्षय की आने वाली फिल्में काम के मोर्चे पर, शाहरुख खान जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और कई अन्य कलाकार नजर आएंगे। वहीं, अक्षय कुमार ‘वेलकम टू द जंगल’ के साथ-साथ प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्मों ‘भूत बंगला’, ‘हैवान’ और ‘हेरा फेरी 3’ की तैयारी में जुटे हुए हैं।

अलीबाग से मन्नत तक मना शाहरुख का बर्थडे अपने 60वें जन्मदिन पर शाहरुख खान ने अलीबाग वाले घर में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ जश्न मनाया। वहीं, मुंबई में उनके बंगले मन्नत के बाहर हजारों फैंस पोस्टर और बैनर लेकर शुभकामनाएं देने पहुंचे। बात करें शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही बेटी सुहाना, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, राघव जुयाल और दीपिका पादुकोण के साथ किंग में नजर आएंगे। फिल्म का पहला लुक और शहारुख खान का भी पहला लुक लोगों के सामने आ गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version