देशब्रेकिंग न्यूज़
प्रेम प्रसंग मेकी गला घोंटकर हत्या
हत्या कर शव को खेत में गाड़ा शव की तलाश में पुलिस ने कराई खुदवाई

फर्रुखाबाद में प्रेम प्रसंग मे वृद्ध की गला घोंटकर हत्या
हत्या कर शव को खेत में गाड़ा शव की तलाश में पुलिस ने कराई खुदवाई
जनपद एटा थाना जैथरा के गांव सुमिरथ का रहने वाला था वृद्ध
वृद्ध के साथ दो माह रह रही प्रेमिका माल जेबर लेकर उड़ी
वृद्ध महिला से जेबर वापसी का बना रहा था दबाब
महिला गीता और उसके साथी ने 12 अप्रैल को वृद्ध को फोन करके था बुलाया
घर वापस न लौटने पर बेटे ने थाना जैथरा में गुमशुदगी दर्ज थी कराई
महिला ने अपने साथी प्रदीप की मददत से हत्या कर शव खेत में गाड़ा
पुलिस ने छिबरामऊ निवासी महिला, को हिरासत में लेकर की पूछताछ तो घटना का हुआ खुलासा
देर रात पुलिस महिला को लेकर कायमगंज आरोपी प्रदीप के खेत में पहुची
जेसीवी से कराई खुदाई मृतक की घड़ी हुई बरामद नही मिला मृतक का शव
कोतवाली कायमगंज के रिटोल का मामला
रिपोर्टर :–रघुवंस