Lucknow: MA (अरबी) के पहले साल की एक छात्रा को लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में एक शिक्षक ने देर से आने के लिए कक्षा में प्रवेश करने से मना कर दिया और उसने हंगामा खड़ा कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोफेसर असलम इस्लाही अपनी क्लास ले रहे थे, जब छात्रा लेक्चर के बीच में आई और क्लासरूम में दाखिल हुई। प्रोफेसर ने उसे जाने के लिए कहा क्योंकि जो छात्र कक्षा में देर से आते हैं उनके साथ भी प्रोफेसर यही करता है। हालांकि, महिला ने शिक्षक के साथ बहस शुरू कर दी और बाद में पुलिस डायल 112 को फोन कर आरोप लगाया कि उसे परेशान किया जा रहा है।
उसने पुलिस को बताया कि शिक्षक हमेशा उसके प्रति पक्षपाती रहा है क्योंकि वह “अलग संप्रदाय” से संबंधित है। इसे लेकर छात्र और शिक्षक के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हंगामा सुनकर अन्य विभागों के छात्र व शिक्षक भी मौके पर जमा हो गए।
पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया क्योंकि छात्र ने शिक्षक के खिलाफ कोई लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया था। बाद में महिला भी वहां से चली गई और मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों से बात करने से इनकार कर दिया। इस्लाही ने कहा, “हमें उम्मीद है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनके खिलाफ अनुशासनहीनता के लिए कुछ कार्रवाई करेगा।”