उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
लखनऊ:अलाया अपार्टमेंट में हादसा,हिरासत में पूर्व मंत्री का बेटा
लखनऊ में मंगलवार को हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में अखिलेश यादव की सरकार में श्रम राज्य मंत्री रहे शाहिद मंजूर का परिवार फंस गया है...

लखनऊ में मंगलवार को हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में अखिलेश यादव की सरकार में श्रम राज्य मंत्री रहे शाहिद मंजूर का परिवार फंस गया है…. शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे को हादसे का जिम्मेदार बताया जा रहा है।वहीं हादसे का शिकार हुई महिला ने शाहिद मंजूर और उसके बेटे का नाम लिया है।वहीं लखनऊ से इनपुट के बाद मेरठ में देर रात पुलिस शाहिद मंजूर के जलीकोठी स्थित घर पर पहुंची।वहां शाहिद और नवाजिश से काफी देर पूछताछ की गई।पूछताछ के बाद पुलिस नवाजिश को देर रात ही लखनऊ ले गई है।जहां आज उससे पूछताछ होगी।वहीं पुलिस ने विधायक के परिवार को शहर न छोड़ने का नोटिस भी दिया है।