Lucknow: राजधानी में घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी, सौमित्र विहार योजना में आज से लॉटरी का मौका

2 Min Read
Lucknow: राजधानी में घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी, सौमित्र विहार योजना में आज से लॉटरी का मौका

राजधानी लखनऊ में आवास विकास परिषद की मोहनलालगंज स्थित सौमित्र विहार योजना में 22 व 23 सितंबर को लॉटरी होगी। इसमें 1,122 प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा। ये लॉटरी उन किसानों और भूस्वामियों के लिए डाली जा रही है, जिन्होंने अपनी जमीन योजना के लिए आवास विकास को दी है। जमीन लैंड पूलिंग योजना के तहत ली गई है। इसके तहत ही किसानों को प्लॉट दिए जाएंगे।

योजना में जिन तीन गांवों की जमीन आई है, उनमें मोहारी कला, सिठौली कला और सिठौली खुर्द शामिल है। यहीं पर किसानों को उनकी जमीन के बदले 25 प्रतिशत विकसित जमीन दी जा रही है। कुल योजना 560 एकड़ की है, लेकिन पहले फेज में करीब 260 एकड़ विकसित की जाएगी। आवास विकास परिषद के उप आवास आयुक्त चंदन पटेल ने बताया कि योजना के लिए करीब 1,200 किसानों ने 130 एकड़ जमीन दी है। इन्हें प्लॉट देने के लिए लॉटरी सुबह 11 बजे शुरू होगी।

पंजीकरण दीपावली तक शुरू होगा आवास विकास ने बीते साल सौमित्र विहार योजना को मंजूरी दी थी, लेकिन यह अब तक लॉन्च नहीं हो पाई है। पहले इसे महाकुंभ में लॉन्च करने की योजना थी, मगर जमीन का दाखिल खारिज न होने से रेरा से मंजूरी नहीं मिल पाई थी। अब यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। इससे अब दीपावली तक पंजीकरण खुलने की उम्मीद है।

इस दिन इसकी लॉटरी 22 सितंबर को 40.74 वर्ग मीटर, 60.59 वर्ग मीटर और 75 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लॉटों की 23 सितंबर को 122.23 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर और 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लाॉटों की आवास विकास परिषद के उप आवास आयुक्त चंदन पटेल ने बताया कि  जिन किसानों ने जमीन दी है, उन्हें अब परिषद प्लॉट आवंटित करेगा। इसके लिए सोमवार व मंगलवार को लॉटरी पड़ेगी। किसानों को जमीन देने के बाद योजना का पंजीकरण खोला जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version