लखनऊ: 25 को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 2 हजार वाहनों की पार्किंग बनी बड़ी चुनौती

3 Min Read
Lucknow News: 25 को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, दो हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती

राजधानी लखनऊ में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं। बसंतकुंज योजना में बने इस नवनिर्मित स्थल के उद्घाटन समारोह में दो हजार से अधिक बसों और कारों के पहुंचने का अनुमान है, जिनकी पार्किंग व्यवस्था प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।

65 एकड़ में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम में लखनऊ और आसपास के जिलों से करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। आगंतुकों की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में बसों की व्यवस्था की गई है। हालांकि, आयोजन स्थल पर मौजूद पार्किंग क्षमता इतनी नहीं है कि एक साथ दो हजार बसें और कारें खड़ी की जा सकें। ऐसे में एलडीए और नगर निगम के अधिकारी वैकल्पिक पार्किंग स्थल तैयार करने में जुटे हुए हैं।

प्रशासनिक आकलन के अनुसार, इतनी बड़ी संख्या में वाहनों की पार्किंग के लिए करीब 1.30 लाख वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता होगी। इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक पहुंचने वाले सभी संपर्क मार्गों के किनारे अस्थायी और वैकल्पिक पार्किंग स्थल विकसित किए जा रहे हैं।

पार्किंग चयन में सामने आ रहीं चुनौतियां

अधिकारियों के मुताबिक, केवल वाहनों को खड़ा कराना ही नहीं, बल्कि उनके सुचारू आवागमन की व्यवस्था भी बड़ी चुनौती है।

  • पार्किंग स्थल ऐसे चुने जा रहे हैं, जहां रास्ते पर्याप्त चौड़े हों।

  • यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि दो से तीन बसें एक साथ मोड़ी जा सकें, ताकि पार्किंग व्यवस्थित रहे।

  • एक बस को खड़ा करने के लिए औसतन 65 वर्गमीटर स्थान की जरूरत होती है, इस लिहाज से कुल क्षेत्रफल का आकलन किया गया है।

  • कच्चे रास्तों और खाली खेतों में पार्किंग बनाने से पहले यह देखा जा रहा है कि जमीन दलदली न हो

जोनवार सौंपी गई जिम्मेदारी

नगर निगम के आठों जोनल अधिकारियों को बस पार्किंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • जोन-1: 24 बसें

  • जोन-2: 22 बसें

  • जोन-3: 38 बसें

  • जोन-4: 20 बसें

  • जोन-5: 18 बसें

  • जोन-6: 44 बसें

  • जोन-7: 28 बसें

  • जोन-8: 26 बसें

शेष बसों की व्यवस्था के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक विशेष निगरानी

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने पूरे मार्ग को पांच सेक्टरों में बांटते हुए एयरपोर्ट से राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक अपर नगर आयुक्तों की तैनाती की है। इस जिम्मेदारी में अरुण गुप्ता, डॉ. अरविंद राव, नम्रता सिंह, ललित कुमार और पंकज श्रीवास्तव शामिल हैं।

प्रशासन का दावा है कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएंगी, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान यातायात और पार्किंग को लेकर किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version