Lucknow: हम एसी ठीक करने आए हैं… बोल कर घर में घुसे बदमाशों ने लूटा, चाकू से गला रेतने का किया प्रयास

3 Min Read
Lucknow: हम एसी ठीक करने आए हैं… बोल कर घर में घुसे बदमाशों ने लूटा, चाकू से गला रेतने का किया प्रयास

भूतनाथ मार्केट के पास राजकीय कॉलोनी में रहने वाली शशि पांडेय के घर में घुसकर बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े लूटपाट की। विरोध पर चाकू से शशि का गला रेतने की कोशिश की। सिर, गर्दन, हाथ पर चाकू से वार किए और चेन, अंगूठी, बाली लूट ले गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने एसी मरम्मत के नाम पर घर का दरवाजा खुलवाया था।

सचिवालय में अंडर सेक्रेटरी पद पर तैनात हरीशचंद्र पांडेय परिवार के साथ राजकीय कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे डोर बेल बजी। पत्नी शशि बाहर निकलीं तो दो युवकों ने कहा कि एसी खराब होने की शिकायत मिली है। हम एसी बनाने आए हैं। शशि ने कहा कि उनका एसी ठीक है और दरवाजा बंद करने लगीं। तभी एक युवक ने उन्हें पीछे से पकड़ कर मुंह दबा दिया। गले पर चाकू रख दिया। शशि ने विरोध का प्रयास किया तो बदमाश ने गला रेतने की कोशिश की। इसके बाद भी वह बदमाशों से भिड़ गई। इस दौरान सिर, गर्दन और हाथ पर चाकू लगने से वह लहूलुहान हो गई। चेन, अंगूठी, बाली लूटने के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले। मां की चीख सुनकर घर में मौजूद बेटे श्रेयांश और आशु बाहर निकले। मां को निजी अस्पताल लेकर गए।

एसीपी ए विक्रम सिंह ने बताया, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। खुलासे के लिए सर्विलांस टीम भी लगी है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह का कहना है कि वारदात के खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस
हरीशचंद्र के मुताबिक घर से मात्र 100 मीटर दूरी पर पुलिस चौकी है। उनके भतीजे ने डायल 112 पर सूचना दी, लेकिन आधे घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद उन्होंने अपने विभाग के प्रमुख सचिव को मामले से अवगत कराया। तब जाकर पुलिस के साथ एसीपी और डीसीपी पूर्वी भी पहुंचे।

कॉलोनी में था सन्नाटा, रेकी कर की वारदात
वारदात के समय कॉलोनी में सन्नाटा था। माना जा रहा है कि बदमाशों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है। हरीशचंद्र का आरोप है कि कॉलोनी के बगल में चलने वाली पार्किंग अराजकतत्वों का अड्डा है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version