पेट्रोमैक्स जलाकर कमरे में सो रहे मदरसा र्क्लक और उनकी पत्नी व दो मासूम बच्चों की हुई मौत
मृतक के घर के बाहर सैकड़ों लोगों की जमा हुई भीड़

सीतापुर के बिसवां कस्बे के झज्जर मुहल्ले में शनिवार रात पेट्रोमैक्स जलाकर कमरे में सो रहे मदरसा र्क्लक और उनकी पत्नी व दो मासूम बच्चों की दम घुटकर मृत्यु हो गई…… बता दे की मृतक आसिफ लखनऊ के चिनहट रसूलपुर सादात के निवासी थे……. वही इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह दूध वाला आया और कई आवाजें देने लगा लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो मुहल्ले वालों ने पुलिस को खबर की।
VO – वही पड़ोसी इरफान ने पुलिस को खबर की……. और मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी इरफान के घर की छत से आसिफ के घर की छत पर पहुंचे …… छत पर लोहे का जाल काटकर पुलिस कर्मी अंदर घुसे थे…….. फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा और दृश्य देख उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई…….. पेट्रोमैक्स बुझ चुकी थी लेकिन, गैस की तीव्र दुर्गंध थी…….. बता दे की कमरे में बेड पर पति-पत्नी किनारे और बीच में दोनों मासूम बच्चे रजाई ओढ़कर बेदम पड़े थे……चारों को मृत देखकर उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में बताया। उधर, घटना की जानकारी पर मृतक के घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ आ चुकी थी। उप जिलाधिकारी ने एंबुलेंस से चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। …….जानकारी के मुताबिक मदरसा क्लर्क आसिफ पिछले ढाई-तीन साल से बिसवां में ही घर बनाकर परिवार के साथ रहने लगे थे।