देशब्रेकिंग न्यूज़
अयोध्या के नरसिंह मंदिर के महंत हुए लापता, केस दर्ज
नरसिंह मंदिर में बीते अगस्त में मंदिर पर कब्जेदारी को लेकर हुआ था विवाद

अयोध्या कोतवाली अंतर्गत रायगंज चौकी क्षेत्र में स्थित नरसिंह मंदिर के महंत बीते 10 दिन से लापता हैं. वही इस मामले में पुलिस ने सोमवार की रात गुमशुदगी दर्ज की है।
कोतवाल मनोज कुमार शर्मा के मुताबिक लापता महंत राम शरण दास करीब 10 दिन पहले मंदिर में रहने वाले लोगों को बता कर गए थे कि वह प्रयागराज जा रहे हैं और माघ मेले के उपरांत वापस आ जाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है जिससे उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रही है। और उनकी काल डिटेल भी खंगाली जा रही है।
पुलिस रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी भी खंगाल रही हैं।जानकारी के मुताबिक नरसिंह मंदिर में बीते अगस्त में मंदिर पर कब्जेदारी को लेकर विवाद हुआ था।