महाराष्ट्र: नितेश राणे को अबू आजमी ने दी धमकी, कहा- “मस्जिद में घुसने की बात करता है, पुलिस हटाकर देख”

2 Min Read
महाराष्ट्र: नितेश राणे को अबू आजमी ने दी धमकी, कहा- “मस्जिद में घुसने की बात करता है, पुलिस हटाकर देख”

मुंबई: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आज़मी ने बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे को धमकी दी है। अबू आजमी ने कहा, “मस्जिद में घुसने की बात करता है, पुलिस हटा दे फिर देखना कि तेरी क्या हालत होती है।”

अबू आजमी ने खुले मंच से दी धमकी

अबू आजमी ने खुले मंच से नितेश राणे को धमकी देते हुए कहा, “एक मंत्री बोलता है कि कुरान पढ़ना है तो पाकिस्तान जाओ, अबू आजमी को ताकत मिले तो ऐसे मंत्री की जुबान को नहीं काट दिया तो अपने बाप की औलाद नहीं। एक दम बौना सा मंत्री है, नेपाली दिखता है। बोलता है मस्जिद में घुसकर मुसलमानों को मारूंगा, क्या हम हिजड़े हैं, हमें मारेगा तू? इतनी ताकत है तो पुलिस को हटा दे और मस्जिद में घुसकर दिखा देख तेरी क्या हालत होती है।”

अबू आजमी ने कहा, “आज तक आपने किसी मुसलमान को मंदिर के बाहर खड़े होकर नारे लगाने को बोला? हम राम नवमी में पानी लेकर खड़े रहते हैं और ये कहते हैं देश में रहना है तो वंदे मातरम कहना पड़ेगा।”

नितेश राणे के बंगले पर एक शख्स छोड़कर गया बैग, मचा हड़कंप 

नितेश राणे से जुड़ी एक खबर ये भी है कि नितेश राणे के मुंबई स्थित सुवर्णा बंगले पर एक अज्ञात शख़्स बैग छोड़कर चला गया। अज्ञात बैग दिखने पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा मुंबई पुलिस को जानकारी दी गई, इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैग की जांच शुरू कर दी।

पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बैग रखने वाले शख्स की पहचान करने में जुटी है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।

बता दें कि बीजेपी नेता नितेश राणे की छवि एक प्रमुख हिंदूवादी नेता के तौर पर है और वह अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version