मैनपुरी में 4400 मृतकों को दी जा रही वृद्धा पेंशन !
अभी 49 हजार लोगों का सत्यापन होना बाकी है
मैनपुरी में चौकाने वाला खुलासा हुआ है………4400 से ज्यादा मृतकों के खाते में वद्वावस्था पेंशन जा रही थी…….वार्षिक सत्यापन में ये सामने आया है……..सत्यापन में वृद्वा पेंशन पाने वाले 4443 लोग मृतक पाये जा चुके हैं……
बड़े घोटाले में अभी 49 हजार लोगों का सत्यापन होना अभी बाकी है……..इस बड़े मामले में जांच के बाद काफी कुछ साफ होगा, आशंका है कि बैंक खातों से भी मृतकों के नाम पहुंची पेंशन का पैसा निकाला गया हो……..क्योंकि पेंशन के मामले काफी हद तक दलाल सक्रिय रहते हैं……..उनका बोलवाला रहता है……वह किसी न किसी रूप में लाभ उठाने की कोशिश करते है……….आशंका के चलते सीडीओ विनोद कुमार का कहना है कि बैंको को सूचित किया गया है…….ऐसे खातों का आहरण रोका जायेगा…….किसी की लापरवाही या छल पाया जाता है तो दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी……..हालांकि बड़ा मामला निकलकर आने के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है…….
बाइट-विनोद कुमार, सीडीओ, मैनपुरी