पूर्णिया में बड़ा हादसा, वंदे भारत ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत

2 Min Read
पूर्णिया में बड़ा हादसा, वंदे भारत ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत

पूर्णिया: पूर्णिया के कस्बा में वंदे भारत ट्रेन के चपेट में आने से चार लोगों की  मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जीएमसी भेजा गया है। वहीं रेलवे पुलिस लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना कस्बा रेलवे गुमटी के पास की बताई जा रही है। मृतकों में सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष बताई जा रही है।

सुबह 5 बजे हुआ हादसा वंदे भारत ट्रेन जोगबनी से चलकर पाटलिपुत्र तक जाती है। यह ट्रेन कस्बा के पास से सुबह तकरीबन 5:00 बजे गुजर रही थी तभी यह हादसा हुआ है। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि हादसे के पीछे क्या वजह है। क्या रेलवे गुमटी कर्मचारी की लापरवाही है या लोगों ने हाई स्पीड ट्रेन की अनदेखी कर गुमटी पार करने का प्रयत्न किया है। 

बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई जब युवक दुर्गा मेला का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे । तभी तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन के चपेट में सभी लोग आ गए जिसमें तीन की मौत मौके पर ही हो गई । जबकि एक की मौत इलाज के दौरान जीएमसीएच में हो गई। 

जांच के बाद सामने आएगी हादसे की वजह मौके पर रेलवे और प्रशासन के लोग मौजूद हैं। घटना की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। बता दें कि जोगबनी से पाटलिपुत्र के बीच चलनेवाली वंदे भारत एक हाईस्पीड ट्रेन है। इसकी रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे के करीब होती है। इसलिए जब भी यह ट्रेन गुजरती है तो आसपास के लोग अलर्ट हो जाते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version