राजस्थान में बड़ा हादसा: ट्रेलर में घुसी स्लीपर बस, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

3 Min Read
राजस्थान में बड़ा हादसा: ट्रेलर में घुसी स्लीपर बस, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

राजस्थान के भरतपुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, कोहरे के कारण एक स्लीपर बस ट्रेलर में जा घुसी जिस कारण कई लोगों की मौत हो गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 5 अन्य लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल एक शख्स रामवीर ने अपनी पत्नी और 8 साल के बेटे को खो दिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा? भरतपुर जिले में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार अलसुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। सेवर थाना क्षेत्र में लुधावई पुलिया के पास कासगंज से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया सेवर थाना के एसआई अवधेश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी।

प्रशासन मौके पर पहुंचा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लुधावाई के पास बस एवं ट्रोला के एक्सीडेंट स्थल का जिला कलेक्टर कमर चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने निरीक्षण किया है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा कर इलाज की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से बस एवं ट्रोला को रोड से दूर अलग करवा दिया है। इसके अलावा अस्पताल में चिकित्सकों की विशेष टीम तैनात कर घायलों को त्वरित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version