होम फोटो गैलरी  / बॉलीवुड Malaika Arora Fitness: कम उम्र की दिखना चाहती हैं तो ट्राई करें मलाइका अरोड़ा के योगासन, हमेशा दिखेंगी जवां Malaika Arora Fitness: कम उम्र की दिखना चाहती हैं तो ट्राई करें मलाइका अरोड़ा के योगासन, हमेशा दिखेंगी जवां By : ABP Live | Updated: 20 Mar 2023 04:24 PM (IST)
Malaika Arora Fitness Secret: आखिर बी-टाउन की हसीना मलाइका अरोड़ा 49 साल की उम्र में इतनी फिट और यंग कैसे लगती हैं. अगर आप भी मलाइका की तरह यंग दिखना चाहती हैं तो जानिए उनका सीक्रेट.
मलाइका अरोड़ा दिन-ब-दिन और हसीन होती जा रही हैं. कोई कहेगा कि वह 49 साल की हैं. मलाइका का कम उम्र के दिखने के पीछे का राज योग है. वह योग के जरिए खुद को फिट और जवां रखती हैं. जानते हैं आप मलाइका के किन योग के जरिए कम उम्र की दिख सकती हैं.
Padma Balasana: मलाइका इस तस्वीर में ‘पद्म बालासन’ कर रही हैं. इस योग से बॉडी में दर्द से राहत मिलती है, खासकर पीठ और पेट दर्द में. ये थकान, एंग्जाइटी, स्ट्रेस को भी दूर करता है.
Sarvangasana: इस फोटो में मलाइका सर्वांगासन करती दिख रही हैं. इस योग से पैर और हिप्स टोंड होते हैं. यह योग थायरॉइड को भी दूर करता है. इससे तनाव भी दूर रहता है और मेनोपॉज के लक्षणों को कम करने में भी मदद करता है.
Gomukhasana: इसमें मलाइका अरोड़ा ‘गोमुखासन’ कर रही हैं. ये आसन काफी फायदेमंद होता है. इससे बॉडी टोंड होती है. इससे आपको कमर दर्द से भी छुट्टी मिल सकती है.
Setubhandhasana: इस तस्वीर में मलाइका अरोड़ा सेतुबंधासन योग करती हुई नजर आ रही हैं. इसे ब्रिज पोज भी कहा जाता है. ये योग पीठ, हिप्स और हैमस्ट्रिंग को स्ट्रॉन्ग बनाता है. इससे तेजी से ब्लड सर्कुलेट होता है, स्ट्रेस भी कम होता है और माइंड को शांत करता है.
Kapotasana: इस तस्वीर में मलाइका अरोड़ा ‘कपोतासन’ करती नजर आ रही हैं. इससे पैरों के मसल्स को मजबूत बनाता है और जोड़ों के दर्द की छुट्टी करता है. इस योग से मानसिक शांति भी मिलती है.
Virabhadrasana: मलाइका इस तस्वीर में ‘वीरभद्रासन’ कर रही हैं, जिसे वॉरियर पोज भी कहा जाता है. ये आपके शरीर में स्थिरता लाता है और ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है.
Tags: Malaika Arora Yoga हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.