झांसी
झांसी में मानव विकास संस्थान ने बालिकाओं को शूज वितरित किये
मानव विकास संस्थान ने आज संस्थापक सदस्य अनूप बिन्दल जी के कर कमलों द्वारा डॉ राजेन्द्र प्रसाद कन्या इण्टर कॉलेज की 65 बालिकाओं को अपने हाथों से उनके पैरों में जूते पहना कर नेक कार्य किया।

मानव विकास संस्थान के संस्थापक सदस्य अनूप बिन्दल जी ने विद्यालयों में रानी झाँसी कार्यक्रम के तारतम्य में सम्पर्क किया था जिसमें डॉ राजेन्द्र प्रसाद कन्या इण्टर कॉलेज की आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं की ओर उनका ध्यान गया और उन्होंने विद्यालय से ऐसी छात्राओं की सूची चाही जो अपने पैरों में अच्छे शूज पहन कर आने में सक्षम नहीं थीं। आज शूज वितरण के मौके पर संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका , अर्चना बिन्दल , डॉ किरण मिश्रा , माया मौर्या , रन्जना यादव व रेखा वर्मा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वैभव बिन्दल ने व सभी के प्रति आभार संस्थान सदस्या श्रीमती अर्चना बिन्दल ने व्यक्त किया।