मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर नहीं मिली राहत, 18 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

2 Min Read

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाले से‌ जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर झटका दिया है। अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

‘जल्दी ही बाहर मिलेंगे, Love You All…’

बता दें बीते दिनों मनीष सिसोदिया ने अपने विधान सभा के क्षेत्रवासियों को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने लोगों से कहा है कि वह जल्द ही बाहर मिलेंगे और लोगों का धन्यवाद दिया है कि उन्होंने उनकी पत्नी का भी खयाल रखा।

पढ़ें सिसोदिया की चिट्ठी

सिसोदिया ने लिखा- जल्दी ही बाहर मिलेंगे… शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All। पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई। सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया। जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं। अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ।

वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी। अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था। अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे।

अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी को जेल में रखा। अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला। ये लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत। विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी है। मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई।

अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है। जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा। मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा। सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है। आप सब अपना ख्याल रखिए।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version