ब्रेकिंग न्यूज़
मनोज बाजपेयी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, एक्टर ने शेयर किया नोट
आए दिन सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरें सामने आती रहती हैं.ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है.

आए दिन सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरें सामने आती रहती हैं.ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है.जी हाँ एक्टर ने खुद अपनी इंस्टा स्टोरीज पर एक नोट शेयर कर फैन्स को इस बात की जानकारी दी है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर दिया गया है.साथ ही उन्होंने सभी से अकाउंट के साथ किसी भी तरह के इंटरेक्शन से बचने की दर्शकों से अपील भी की है। शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किये गए नोट में उन्होंने लिखा कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. प्लीज आज मेरी प्रोफ़ाइल से आने वाली किसी भी चीज़ से तब तक न जुड़ें जब तक कि प्रॉब्लम का सॉल्यूशन नहीं हो जाता. रिजोल्यूशन की दिशा में काम कर रहा है और आपको सूचित किया जाता रहेगा। आपको बता दें कि उनके ट्विटर प्रोफाइल पर अभी तक कोई एक्टिविटी नहीं देखी जा सकी है. =दिख रहे पोस्ट गुरुवार के हैं और उनके काम के बारे में हैं. उनमें से एक पोस्ट का रीट्वीट है जिसमें फैंस से जॉन अब्राहम के साथ उनकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ देखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा एक अन्य दिल्ली में ठंड के मौसम के बारे में है। बता दें कि गुरुवार से उनकी टाइमलाइन पर उनके पिछले काम की तारीफ करने वाले फैन्स के रीट्वीट भी हैं.