उत्तर प्रदेशकन्नौज
कन्नौज में वर्चस्व की जंग में कई लोग हुये घायल,दो पक्षों के बीच जमकर चले ईंट पत्थर
कन्नौज में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट पत्थरों से एक दूसरे पर हमला किया गया।यहां तक कि फायरिंग भी की गयी।इस आपसी संघर्ष में कई लोग घायल हो गये हैं।गांव में तनाव को देखते हुये सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंची।

कन्नौज में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट पत्थरों से एक दूसरे पर हमला किया गया।यहां तक कि फायरिंग भी की गयी।इस आपसी संघर्ष में कई लोग घायल हो गये हैं।गांव में तनाव को देखते हुये सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंची। कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में कई माह से वर्चस्व को लेकर प्रधान पति एवं कोटेदार में चला आ रहा झगड़ा… एक बार फिर चरम पर पहुंच गया.. दोनों तरफ से फायरिंग के साथ लाठी-डंडे ईट पत्थर चलने से कई लोग घायल हो गए।घटना से गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर सीओ समेत कई स्थानों की पुलिस गांव पहुंच गई..आपको बताते चलें कि करीब देढ महीने पहले नंदपुर गां में प्रधानपति और ग्रामीओं की शिकायत पर कोटेदार शिशुपाल सिंह यादव की राशन की दुकान हटाकर पड़ोसी गांव मिर्जापुर से अटैच कर दिया गया …इसी बात को लकेर प्रधानप्ति और कोटेदार में लगातार तनाव पूर्ण रिश्ते बने रहते हैं।बताया ये जा रहा है कि पूरा वाकया उस वक्त हुआ जब प्रधानपित सुदेश यादव गांव के हीं महेश यादव के घर बैठे थे तभी ..वहां कोटेदार से आमना सामना हो गया और देखते ही देखते वहां का मंजर मारपीट गाली गलौज यहां तक कि फायरिंग में तब्दील हो गया ..इस संघर्ष के दौरान गांव में हर कोई घर में दुबक गया जबकि पुलिस को संपर्क करने पर बात नहीं हो पायी ..इस पूरे वाकये में घायलों को ईलाज अस्पताल में जारी है।पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। रिपोर्ट – पंकज श्रीवास्तव