न्यूजीलैड के खिलाफ टेस्ट की तैयारी के लिए बोर्ड ने दिया आराम; मार्को जेन्सन वनडे सीरीज में आगाज कर सकते
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेले जाने वाले वनडे सीरीज में से कगिसो रबाडा को साउथ अफ्रीका ने आराम दिया है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेले जाने वाले वनडे सीरीज में से कगिसो रबाडा को साउथ अफ्रीका ने आराम दिया है। भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रबाडा ने 20 विकेट लिए थे। टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-1 से मात दी थी। रबाडा के अलावा लुंगी एनगिडी और मार्को जेन्सन ने भी साउथ अफ्रीका की जीत में अहम रोल निभाया था। जेन्सन ने 19 विकेट और एनगिडी ने 15 विकेट लिए थे।
जेन्सन कर सकते हैं वनडे में आगाज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच आज से खेला जाना है। साउथ अफ्रीका की ओर से जेन्सन वनडे सीरीज में आगाज कर सकते हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है, क्योंकि पिछले कुछ समय से उन पर वर्क लोड अधिक है। हम उन्हें अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह तरो-ताजा चाहते हैं।
बोर्ड ने कहा कि रबाडा की जगह किसी को नहीं चुना गया है, लेकिन जार्ज लिंडे को अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम में रखा गया है।
टेस्ट सीरीज के हार का बदला लेने का मौका भारत को साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता था। उसके बाद साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए आखिरी दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया था। भारत के पास टेस्ट सीरीज के हार का बदलना लेना का मौका है। रबाडा के अलावा तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया भी वनडे सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के पास बड़ा स्कोर बनाने का अच्छा मौका रहेगा।