16 साल के बालक से शादीशुदा महिला ने बनाए संबंध
कानपुर के काकादेव में रहने वाले दंपती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो स्वजन ने बजरंगदल कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा किया

काकादेव थाना क्षेत्र में एक परिवार ने उनके 16 वर्षीय बेटे का बहला फुसलाकर मतांतरण कराने और दूसरे धर्म की शादीशुदा महिला से निकाह कराने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी। पुलिस के सुनवाई न करने पर स्वजन ने बजरंगदल कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
काकादेव निवासी दंपती ने बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा जाजमऊ निवासी दूसरे समुदाय की एक शादीशुदा महिला के संपर्क में था, महिला के एक बच्चा भी है। महिला ने उसे बहाने से बुलाया और घर पर मौलवी बुलवाकर उसका मतांतरण कराने के बाद उससे निकाह कर लिया। बेटे ने घर लौटकर मतांतरण और निकाह करने की जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए। स्वजन ने बजरंगदल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी से संपर्क किया। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिले और उनके 16 वर्षीय बेटे से भी बातचीत की। किशोर का कहना था कि उसका मतांतरण और निकाह हो चुका है। अब वह उन लोगों के साथ ही रहेगा