मथुरा में अक्षय तृतीया पर उमड़ा श्रद्धालुओ का जन सैलाब
वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में चरण दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब

मथुरा बृज नगरी में अक्षय तृतीया पर उमड़ा श्रद्धालुओ का जन सैलाब अपने आराध्य के दर्शन कर अपने को धन्य मान रहे भक्त मथुरा श्री कृष्ण की लीला स्थली वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में चरण दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा ।
संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास जी के लाडले आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी जी के वर्ष में केवल एक बार अक्षयतृतीया पर्व पर चरण दर्शन भक्तो को सुलभ होते है। परम्परानुसार इस दिन ठाकुर जी के चरणों मे कपूर,केसर,गुलाबजल, मिश्रित चन्दन का गोला अर्पित किया जाता है। ठाकुर जी के चरणों मे स्वर्णरजत निर्मित पाजेब धारण करायी जाती है।
ठाकुर जी को ग्रीष्मकाल में शीतलता प्रदान करने हेतु विविध प्रकार के शीतल पेय, फालसेव, मेवायुक्त दही गुजिया,आदि व्यंजन निवेदित किये जाते है। अक्षयतृतीया पर्व पर होने वाले विशिष्ट दर्शनों के लिये देश भर से लाखों भक्त जुटते है। अक्षय तृतीया पर ठाकुर जी के वर्ष में एक बार होने वाले चरण दर्शन के लिए श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से दर्शन करने आते हैं वहीं श्रद्धालुओं का कहना है उन्हें दर्शन कर बहुत आनंद की अनुभूति हो रही है
बाइट / – ज्ञानेन्द किशोर गोस्वामी राज भोग सेवा अधिकारी बांके बिहारी मंदिर
बाइट /- महिला श्रद्धालु
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह