बांके बिहारी का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी नारायण
मथुरा में हुई घटना की ली जानकारी
कृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद योगी सरकार पूरी तरह से अब एक्शन के मोड में है…..इसी लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण बांके बिहारी मंदिर पहुंचे……
जहां पर उन्होंने मंदिर का निरीक्षण किया…….तो मैनेजमेंट से बातचीत करके सारे घटना के सीसीटीवी फुटेज देखें है…….. और इसी के साथ अब मंदिर के गोस्वामियों से भी घटना की पूरी जानकारी करके सीएम योगी को पूरे मामले से अवगत कराने को बात कह रहे है……… जहां उनका कहना है की वो लगातार मथुरा जिला प्रशासन के संपर्क में थे जिसके वाद वो पल पल की खबर यहां के हादसे की रख रहे थे लेकिन अब ये घटना दुबारा से नही हो उसके लिए प्रदेश सरकार से उन्होंने काशी कोरीडोर की भांति यहां पर भी उसे ज्यादा बढ़ा और अच्छा कॉरीडोर बनाने की बात कही है……. हालांकि भले ही वो हादसे की रिपोर्ट या हकीकत जानने मंदिर पहुंचे हो मगर इसके साथ उन्होंने योगी सरकार और पुलिस की वाहवाही करने में कोर कसर नहीं छोड़ी ……क्यों की जहां वो साफ कहते नजर आए है की यहां पर कई कई सीओ और बड़ी संख्या में पुलिस तो तैनात थी………. लेकिन मंदिर परिसर के अंदर जगह कम और भिड़ अधिक होने के कारण यहां हादसा हुआ है………. मगर जब उनसे पूछा गया कि पहले से किसी भी तरह का कोई इंतजाम नहीं किया डॉक्टर या एम्बुलेंस का तो वो सबका बचाव करते हुए यही कह रहे है की गलियों में जब भीड़ अधिक थी तो कही मोटर साइकल नही आ सकती ऐसे मैं एम्बुलेंस कहां आती………
वाइट- लक्ष्मी नारायण, कैबिनेट मंत्री यूपी