
नववर्ष पर मंदिरों के दर्शनार्थ आने वाले देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुरक्षा व सुविधा जनक माहौल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन दिन रात लगा हुआ है । वहीं दूसरी ओर छटीकरा मार्ग स्थित रुक्मणि बिहार की मल्टीलेवल कार पार्किंग पर कार पार्क करने के नाम पर श्रद्धालुओं से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है । जिसको लेकर श्रद्धालु योगी सरकार को कोसते हुए भी दिखाई दिए । श्रद्धालुओं का कहना था कि गाड़ियों से ₹100 प्रति घंटा की वसूली पार्किंग संचालकों द्वारा की जा रही है
मल्टीलेवल कार पार्किंग पर अवैध वसूली की शिकायत की जांच कराई जाएगी। किसी भी कीमत पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी। निर्धारित रेटों से अधिक किराया नहीं लेने दिया जाएगा। अवैध वसूली में जो भी दोषी पाया जाऐगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी