मथुरा के बरसाना में मंदिर श्री कुशल बिहारी जी कैंटीन के संचालक कुंवर चकलेश्वर सिंह ने बरसाना थाना अध्यक्ष मुकेश मलिक पर अवैध रुपयों की मांग का आरोप लगाया है…..वही चकलेश्वर सिंह को थाना अध्यक्ष द्वारा डराया धमकाया भी जा रहा है …..वह गलत मुकदमों में फंसाने की धमकी भी बरसाना थाना अध्यक्ष द्वारा दी जा रही हैं…..इसपर चकलेश्वर सिंह ने कुछ रुपए बरसाना थाना अध्यक्ष मुकेश मलिक को दे दिए…..वहीं बरसाना थाना अध्यक्ष मुकेश मालिक द्वारा फिर से रुपयों की मांग की गई….. जिस पर चकलेश्वर सिंह ने रुपया देने से मना कर दिया……बरसाना थाना अध्यक्ष का एक आडियो भी सामने आया है ………
आरोप है कि थाना अध्यक्ष मुकेश मलिक कैंटीन संचालक की गाड़ी को कैंटीन पर सामान लाने के लिए लगने नहीं देते और गाड़ी को सीज करने की धमकी देते हैं……चकलेश्वर सिंह का आरोप है कि थाना अध्यक्ष मुकेश मालिक फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं….. और गलत मुकदमों में फंसाने की धमकी देने के साथ…..10 हजार रुपए हर महीने देने की मांग करते हैं…..और कहते हैं कि अगर हर महीने पैसे नहीं दिए तो तेरी कैंटीन को चलने नहीं देंगे….अवैध रुपयों के साथ कैंटीन संचालक से शराब की मांग भी की जाती है…..वही कैंटीन संचालक मुकेश मलिक द्वारा अवैध रुपयों की मांग के चलते काफी परेशान हो गया है वही कैंटीन संचालक ने शासन प्रशासन से थाना अध्यक्ष मुकेश मलिक से जान बचाने की गुहार लगाई है
बाईट- चकलेश्वर सिंह , कैन्टीन संचालक