नूपुर शर्मा विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से की गई टिप्पणी पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया
सुप्रीम कोर्ट ने देश में बने हिंसक माहौल के लिए नूपुर शर्मा के बयान को जिम्मेदार ठहराया है

सुप्रीम कोर्ट ने देश में बने हिंसक माहौल के लिए नूपुर शर्मा के बयान को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही नूपुर शर्मा को देश से माफी मांगने का निर्देश दिया है। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के इस बयान का समर्थन किया है।

नूपुर शर्मा विवाद मामले में बसपा प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से की गई टिप्पणी आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। और कहा की इस मामले को सांप्रदायिकता फैलाने वालों को सीख के तौर पर लेने की सलाह दी हैं।
सुप्रीम कोर्ट के बयान का समर्थन करते हुए मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा के खिलाफ आज जिस प्रकार का स्टैंड लिया और अपने भड़काऊ बयान से देश को हिंसक माहौल में झोंकने के लिए उनसे माफी मांगने का निर्देश दिया, यह एक सबक है। इसके साथ ही मायावती ने कहा की यह उन सभी के लिए सबक है जो देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंक कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं।
आगे मायावती ने कहा कि नफरती भाषण के लिए नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर होने पर भी पुलिस की ओर से उनके प्रति निष्क्रिय रवैये का भी कोर्ट ने संज्ञान लिया है। और इससे संभव है कि आगे इस प्रकार की प्रवृति पर कुछ रोक लगे। बता दे की मायावती ने सीधे तौर पर नूपुर शर्मा को पूरे मामले के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है।
उदयपुर हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो: मायावती
मायावती ने 28 जून से लेकर अभी तक राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या के मामले में दो बार बयान जारी किया है। इससे पहले दिए बयान में उदयपुर की घटना पर नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। मायावती ने कहा था कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि कोई भी कानून हाथ को अपने हाथ में लेने के बारे में न सोचे।