मेरठ में जली कोठी स्थित नादिर अली बिल्डिंग में कंपन की समस्या अभी दूर भी नहीं हुई है कि दिल्ली रोड पर बहादुर मोटर्स से दिल्ली चुंगी और मेट्रो प्लाजा तक 40 से अधिक दुकानों और मकानों में भी दरारें आ गई हैं। ज्यादातर दुकानों के फर्श धंस गए हैं। घरों में कंपन महसूस होता है तो रसोई में रखे बर्तन गिरने लगते हैं। यह एक दो दिन से नहीं, बल्कि पिछले दो माह से क्षेत्रवासी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार खोदाई के कारण मकानों के नीचे की मिट्टी खिसक गई है, ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादस हो सकता है। इसके चलते उन्हें हर समय डर रहता है।
दरअसल मेरठ में देश की पहली रैपिड रेल के लिए ट्रैक निर्माण का कार्य प्रगति पर है। दिल्ली रोड पर बहादुर मोटर्स से आगे सुरंग बनाई गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की टीम यहांं केमिकल डालकर फिलिंग कर रही है। ऐसे में क्षेत्र में भूमिगत कंपन होता है। कंपन के कारण लोगों का डर बढ़ता जा रहा है। बहादुर मोटर्स के सामने कन्फेक्शनरी की दुकान के मालिक विजय भारद्वाज ने बताया कि कुछ समय पहले ही यहां सड़क धंस गई थी। इस पर लोहे की प्लेट लगाई गई। अब दुकान का पूरा फर्श टूट गया है। पिलर भी खिसक गया है। आए दिन कंपन महसूस होता है।