मेरठ में मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिये कमिश्नरी पहुंचे……. जहां पर सभी अधिकारियों से कांवड़ यात्रा की तैयारियों का ब्यौरा लिया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की……..
साथ ही साथ विद्युत विभाग और स्वास्थ्य महकमे की तैयारियों की जानकारी ली…. और कांवड़ यात्रा के दौरान लाइट सुचारू रखने और कांवड़ मार्ग पर लगे बिजली के खंभों के निचले हिस्सों को प्लास्टिक की पन्नी से कवर करने के निर्देश दिये……. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि इस बार कांवड़ यात्रा भव्य और ऐतिहासिक होनी चाहिए………उन्होंने शिवभक्त कांवडियों से ये भी अपील की है कि वो शांति के साथ बाबा की कांवड़ लेकर प्रदेश सरकार उनका स्वागत करने के लिए तैयार है…जबकि डीजे बजाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए निधार्रित डेसीबल तय किए गए है और ये भी कहा गया कि ऐसे धार्मिक भजन बजाए जाए…जिससे किसी की भावनाएं आहत ना हो……वहीं कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान ना केवल शिवभक्तों के उपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी…बल्कि उनकी सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा….. इस दौरान एडीजी मेरठ ज़ोन राजीव सब्बरवाल, कमिश्नर मेरठ सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सजवाण, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे……..
बाइट – अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह बाइट – डीएस चौहान, कार्यवाहक डीजीपी