उत्तर प्रदेशहमीरपुर
भगोड़ी कम्पनियों से जनता का पैसा दिलवाये जाने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर में भगोड़ी कम्पनियों से गरीबों का पैसा दिलवाए जाने को लेकर कलैक्ट्रेट हमीरपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

हमीरपुर में भगोड़ी कम्पनियों से गरीबों का पैसा दिलवाए जाने को लेकर कलैक्ट्रेट हमीरपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।गोष्ठी के पहले BUDS ACT 2019 के तहत कार्यवाही हेतू जिला अधिकारी डॉ० चन्द्र भूषण त्रिपाठी को मिशन भुगतान भारत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूरजदीन विश्वकर्मा ने अपने सैकड़ो सदस्यों के साथ ज्ञापन सौपा। इस संगठन ने सरकार से भगोड़ी कम्पनियों से लोगों का पैसा दिलवाए जाने की माँग की है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि BUDS Act 2019 के तहत हर निवेशक का आवेदन करने के 180 दिन में भुगतान सुनिश्चित है।उसी को लेकर हमारा संगठन जनता और निवेशकों के बीच जाकर जन जागरण कर रहे हैं।उन्होंने कहा की हमारा संगठन प्रदेश के सभी जिलों में जाकर जिले के जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर 180 दिनों के अन्दर निवेशकों से पैसा दिलाने का लगातार माँग करता आ रहा है और अगर 23 मार्च 2023 के पहले हमारा भुगतान नहीं होता है तो हमलोग 2024 लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से चुनाव बहिष्कार करेंगे।