उत्तर प्रदेशबहराइच
बहराइच किसान यूनियन की बैठक संपन्न, प्रशासन को दी चेतावनी
बहराइच में बुधवार को किसान यूनियन की मानसिक बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें उन्होंने किसान संबंधित निम्न समस्याओं पर चर्चा कर मांगों का एक संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

बहराइच में बुधवार को किसान यूनियन की मानसिक बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें उन्होंने किसान संबंधित निम्न समस्याओं पर चर्चा कर मांगों का एक संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. उन्होंने संभाव्या चीनी मिल में किसानों के बकाया धनराशि मुहैया कराने की मांग की वहीं उन्होंने कहा कि बहराइच के सभी धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान ओसने के बाद भी 5% की कटौती की जाती है जिसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किया जाए. बहराइच में सभी साधन सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डी ए पी व यूरिया उपलब्ध कराया जाए. बहराइच के सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाया जाए. जनपद के किसानों को छोटा जानवरों से निजात दिलाया जाए. जनपद बहराइच में ठंड काफी प्रकोप हो रहा है जिसको प्रकोप देखते हुए गरीब असहाय लोगों को कंबल दिया जाए। रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी,बहराइच.