अन्यअलीगढ़उत्तर प्रदेशदेश
हाईवे पर दूध की गाड़ी पलटी
ग्रामीणों में दूध लूटने की लगी होड़, वीडियो वायरल

अलीगढ़ में बाईपास रोड पर दूध के टैंकर की गाड़ी का टायर फटने पर टैंकर रोड पर पलट गया. जिससे सैकड़ों लीटर दूध रोड पर फैल गया. टैंकर से निकल रहे दूध को बाल्टीयों से भर कर लूटने में लोग जुट गए. स्थानीय ग्रामीणों को जब दूध फैला होने की सूचना मिली तो घर से बाल्टी ले आए और भरकर अपने साथ ले गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टी लेकर फैले हुए दूध के पास पहुंचे और पार्टियों में दूध भर भरकर ले जा रहे हैं .इससे सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. हालांकि की जैम लगने पर पुलिस बल मौके पर पहुँच गया. और जाम हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है .जिससे यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकें.|
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव