देशब्रेकिंग न्यूज़
श्री हरि कौशल सावरिया चेरीटेविल ट्रस्ट के तत्वाधान में स्कूली बच्चों को वितरण किया गया दूध
हजारों गरीब लोगो को संस्था ने लिया गोद

मथुरा धर्म नगरी वृंदावन में श्री हरि कौशल सावरिया चेरीटेविल ट्रस्ट के तत्वाधान में स्कूली बच्चों को दूध वितरण किया गया. और गरीब लोगो को खाने की सामग्री वितरण की गई.
VO – संस्था की संरक्षिका हरि कौशल वर्षा ने जानकारी देते हुए बताया की श्री हरि कौशल सावरिया चेरीटेविल ट्रस्ट और आनंद फाउनडेशन ने मिल कर आज बच्चो को हॉर-लिक्स मिश्रित दूध और हजारों गरीब लोगो को हमारी संस्था द्वारा गोद लिया गया है. जिनको हम लगातार खदान सामग्री वितरण करते रहेंगे. और आज भी उनको सामग्री वितरण की गई है……. बता दे की ये कार्यक्रम श्री हरि कौशल के समय से चलाता आ रहा हैं और आगे भी निरंतर जारी रखा जायेगा. यूनिलीवर पारलेजी हॉरलिक्स आदि कंपनी इस कार्य में सहयोग प्रदान कर रही है जिनके सहयोग से श्री हरि कौशल चेरिटेविल ट्रस्ट इस मुहिम को चला रहा है।