Raebareli News: सशस्त्र बदमाशों ने पुलिस अधीक्षक आवास के पास स्थित एक घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है ।खिड़की तोड़कर घर में घुसे बदमाश पांच लाख रुपए कीमत के आभूषण, लाइसेंसी रिवाल्वर और 50 हजार रुपए नगद उठा ले गए है। इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।
यह वारदात पुलिस अधीक्षक आवास के पास स्थित रामनगर में हुई है। इस मोहल्ले में डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी चित्र वीर सिंह रहते हैं। उनके बच्चे बाहर रहते हैं। शनिवार की रात घर में वह और उनकी पत्नी थी। घटना रात करीब ढाई बजे की है। उनके घर के कमरे की खिड़की तोड़कर करीब पांच बदमाश घर में घुस गए। सबसे पहले उनकी पत्नी को चाकू की नोंक पर बदमाशों ने कब्जे में ले लिया। उसके बाद चित्र बीर सिंह के कनपटी पर उनकी ही रिवाल्वर तानकर दोनों को बंधक बनाया, तथा पूरे घर को खंगाला।
इस दौरान घर से उन्होंने सोने की दो चेन, सोने की पांच अंगूठी और सोने का कंगन तथा पचास हजार रुपए नगद लूट लिए। घटना के बाद बदमाशों ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया और आराम से फरार हो गए। काफी देर बाद उन्होंने मोहल्ले के आसपास के लोगों को आवाज देकर पूरी घटना बताई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की है । शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की पहचान की जा रही है। घटना की छानबीन जारी है।