देशब्रेकिंग न्यूज़
फिरोजाबाद में बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लूट
लूट की सूचना मिलते सीओ कमलेश कुमार कोतवाल उदयवीर मलिक पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए

फिरोजाबाद में
फिरोजाबाद में दवा लेकर शहर से वापस लौट रहे भाई बहन व भाभी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर की लूट दिन दहाड़े घटना से मचा हड़कंप सीओ कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
फिरोजाबाद थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला जबाहर के निवासी अमित उर्फ भूरा पुत्र प्रेमप्रकाश अपनी बहन सुमन और भाभी को शिकोहाबाद से दवा दिलाकर वापस गांव लौट रहा था तभी बाइक पर आए तीन बदमाशों ने गांव के पास घेर कर तमंचा से डरा – धमका कर कानो के झाले मंगल सूत्र जंजीर लूट कर फरार हो गए
लूट की सूचना मिलते सीओ कमलेश कुमार कोतवाल उदयवीर मलिक पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और अपराधियों कि तालाश में पुलिस जुट गई है रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक किए जा रहे है
बाइट सुमन पीड़िता
बाइट कमलेश कुमार सीओ शिकोहाबाद
रिपोर्ट बृजेश राठौर फिरोजाबाद