लाइफस्टाइल
घर पर बनाएं रिफ्रेसिंग वर्जिन मोजिटो, सिर्फ तीन सामग्री से
दो कप पानी में चीनी डालकर गरम कर लें। जब पानी में उबाल आ जाए और चीनी घुल जाए तो आंच से उतार लें।

दो कप पानी में चीनी डालकर गरम कर लें। जब पानी में उबाल आ जाए और चीनी घुल जाए तो आंच से उतार लें। फिर इसे ठंडा होने दें। एक गलास में नींबू शरबत और लाइम जूस अच्छी तरह से मिला लें। इसे पुदीने के पत्ते और चाशनी डालकर मिलाएं। इस मिक्स्चर में क्लब सोडा मिला लें और आइस क्यूब डालकर सर्व करें. वीडियो क्रेडिट- Kanak’s Kitchen सामग्री 12 – 15 पुदीने के पत्ते 2 बड़े चम्मच चाशनी 4 – 6 चम्मच नींबू का रस आवश्यकता अनुसार क्रश की हुई बर्फ 1 बॉटल सोडा वाटर सजावट के लिए नींबू की स्लाइस