मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किसान से नक्शा दुरुस्ती करण के नाम पर रिश्वत मांगना लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को भारी पड़ गया। राजस्व निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने धर दबोचा। वही लेखपाल आज कार्यालय आया नहीं था, उसके विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, एंटी करप्शन प्रभारी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की कौशल कुमार ने हमारे यहां शिकायती प्रार्थनापत्र दिया एंटी करप्शन में,की मेरी जमीन की खतौनी के अनुसार नक्शा दुरुस्त नहीं है, नक्शा दुरुस्ती के लिए उसने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर तहसीलदार ने लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी तो लेखपाल अंकित कुमार और धर्मवीर सिंह राजस्व निरीक्षक, इन्होंने उससे कहा कि हम 20 हजार रुपये लेंगे, 10 हजार पहले दे दो 10 हजार बाद में दे देना काम कर देंगे जब। शिकायत पर हमने टीम का गठन किया और आज तहसील परिसर में हमने अपनी फील्डिंग लगाकर शिकायतकर्ता से जब रिश्वत की मांग की गई तो उसने वह नोट दिए, हमने धर्मवीर सिंह राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों तहसील परिसर से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता कांठ थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुरा के रहने वाले हैं और अब आगे आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मुकदमा कायम किया जा रहा है और आगे वह जेल जाएंगे। और लेखपाल के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी आज वह आए नहीं थे, राजस्व निरीक्षक ने कहा कि मुझे ही पैसे दे दो इसलिए कार्रवाई दोनों पर ही की जाएगी।
मुरादाबाद-लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को रिश्वत मांगना पड़ा भारी

यह भी पढ़ें
TAGGED:
bribe, demand, heavily, Moradabad-Lekhpal and, revenue
Sign Up For Daily Newsletter
Be keep up! Get the latest breaking news delivered straight to your inbox.
By signing up, you agree to our Terms of Use and acknowledge the data practices in our Privacy Policy. You may unsubscribe at any time.
ANI Reporter 1
Share this Article
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -