ब्रेकिंग न्यूज़रायबरेली
Raebareli News – अलाव तापते समय संतुलन बिगड़ने से मां और एक माह की मासूम बच्ची आलाव पर गिरीं
दोनों की हालत गंभीर

रायबरेली ……जहां अलाव तापते समय संतुलन बिगड़ने से मां और एक माह की मासूम बच्ची अलाव के ऊपर गिर गई.. वहीं मां और बेटी दोनों गंभीर रूप से झुलसी हुई है…..दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है…. पूरा मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के निधान गांव का है…..जहां अलाव तापते समय मां और 1 माह की मासूम बच्ची गम्भीर रूप से झुलस गई….सुबह गाँव निवासी राजन की पत्नी अंजना 27 वर्ष अपनी एक माह की बेटी दिव्यांशी को गोद में लेकर कुर्सी पर बैठकर अलाव ताप रही थी….उसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर मां और बेटी अलाव के ऊपर गिर गई… जिसकी चपेट में आकर मां और बेटी गंभीर रूप से झुलस गई….आनन फानन में परिजनों ने उन्हें CHC पहुंचाया….जहां मां बेटी की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है…