ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
अक्षय और इमरान की फिल्म ‘सेल्फी’ का मोशन पोस्टर रिलीज
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।वहीं अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी फिल्म 'सेल्फी' का मोशन पोस्टर शेयर किया है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।वहीं अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है।जिसमे उनके को-स्टार इमरान हाशमी भी नजर आ रहे हैं।फिल्म का मोशन पोस्टर देखकर फैंस इसके लिए एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है।जिसमे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं।पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों गुस्से में हैं और फाइट करने के मूड में हैं।इसमें इमरान हाशमी ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है।जबकि बैकग्राउंड में काफी भीड़ नजर आ रही है जिसे पुलिस कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।अक्षय कुमार ने मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘फैन स्टार बनाता है और फैन ही स्टार को खत्म भी कर सकता है। जानिए क्या हुआ जब एक फैन अपने ही आइडल के खिलाफ हो गया। 24 फरवरी को सिनेमाघरों में देखिए सेल्फी।बता दें कि राज मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरूचा और डायना पेंटी नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘सेल्फी’ साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है।