सुहाने मौसम का लुत्फ उठाती नजर आईं मौनी रॉय
टेलीविजन की मशहूर अदाकारा मौनी रॉय अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहती हैं।

टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मौनी रॉय इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। छोटे पर्दे के बाद अब वह बॉलीवुड में भी अपने कदम रख चुकी हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं

मौनी रॉय ने लाल रंग के क्रॉप टॉप के साथ नीले रंग की जींस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही वह इन तस्वीरों में खुले और काले चश्मे में अपने कातिलाना अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही हैं। अभिनेत्री का यह अंदाज उनके फैंस का दिल जीत रहा है।
टेलीविजन के कई सीरियल में नजर आ चुकीं मौनी रॉय ने ‘देवों के देव महादेव’ से घर- घर में पहचान बनाई थी। वहीं, फिल्मों की बता करें तो अभिनेत्री अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ और राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस अब जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं।