होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Mrunal Thakur ने इंस्टाग्राम पर क्यों शेयर की थी अपनी रोती हुई तस्वीर? एक्ट्रेस ने कहा-‘बहुत सुकून’ महसूस हुआ’ Mrunal Thakur ने इंस्टाग्राम पर क्यों शेयर की थी अपनी रोती हुई तस्वीर? एक्ट्रेस ने कहा-‘बहुत सुकून’ महसूस हुआ’ Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर ने इंस्टा पर हाल ही में अपनी रोती हुई तस्वीर शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया था. वहीं एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने वो तस्वीर क्यों शेयर की थी. By: ABP Live | Updated at : 31 Mar 2023 02:59 PM (IST)
मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘गुमराह’ होने वाली है रिलीज ( Image Source : Instagram )
Mrunal Thakur On Her Crying Picture: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुमराह’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी रोती हुई तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सुर्खियों में आ गई थीं. एक्ट्रेस को रोते देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे और टेंशन में आ गए थे. वहीं एक इंटरव्यू में मृणाल ने तस्वीर के बारे में बात की और कहा कि इसे शेयर करने के बाद उन्हें ‘इतना सुकून’ महसूस हुआ.
मृणाल ठाकुर ने अपनी रोती हुई तस्वीर की थी शेयर
मृणाल ने इंस्टा पर अपनी रोती हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “कल मुश्किल था. लेकिन आज मैं मजबूत, समझदार और खुश हूं! हर किसी की कहानियों में पेज होते हैं वे जोर से नहीं पढ़ते हैं, लेकिन मैं अपनी कहानियों को जोर से पढ़ना पसंद कर रही हूं क्योंकि शायद किसी को मेरे द्वारा सीखे गए पाठ को सीखने की जरूरत है. एक दिन में एक बार लेना! अनुभवहीन और कमजोर होना ठीक है.” अब पीटीआई से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘कम महसूस करने और मदद मांगने के बीच एक पतली रेखा’ है.
पोस्ट शेयर करने के बाद मृणाल को मिला सुकून
मृणाल ने कहा, “कभी-कभी आप अच्छी बातें सुनना चाहते हैं. आप चाहते हैं कि किसी से पुश मिले और उस पोस्ट को शेयर करने के बाद मुझे बहुत सुकून महसूस हुआ. ज्यादातर लोगों ने कमजोर होना बंद कर दिया है. ऐसे दिन होते हैं जब हम लो फील करते हैं, दुखी होते हैं, हम अंडर कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं.लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एक बड़ा शब्द (डिप्रेशन) इस्तेमाल किया जाना है. लो फील करने और हेल्प मांगने के बीच एक पतली रेखा है. मैं सिर्फ ये कह रही हूं कि कमजोर होने से डरो मत, बस इसे अपनाओ.”
अपनी इंटरनल आवाज सुनना पसंद करती हैं मृणाल
. ‘जर्सी’ एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा, “आज की दुनिया में खासतौर पर सोशल मीडिया के साथ सब कुछ अच्छा सुंदर और आकांक्षी दिखता है लेकिन मुझ पर विश्वास करें कि इसके पीछे बहुत मेहनत है. एक्टर या पर्सनैलिटी बहुत सारी प्रॉब्लम फेस करते हैं. वह पोस्ट केवल लो फील करने को नॉर्मल करने के लिए थी. आज, मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपनी इंटरनल आवाज को एक ऐसी दुनिया में सुना है जहां मेरे चारों ओर बहुत सारी आवाजें हैं. मैं अपनी अंदर की आवाज सुनना पसंद करती हूं. तो मैं वास्तव में खुश हूं.”
बता दें कि मृणाल और आदित्य की फिल्म ‘गुमराह’ 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. यह 2019 की तमिल फिल्म ‘थडम’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.
ये भी पढ़ें:-Watch: कैमरे के सामने पोज देते हुए प्रणाम कर रही थीं Rekha, फिर एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हैरान रह गए लोग
Published at : 31 Mar 2023 02:59 PM (IST) Tags: Mrunal Thakur Gumraah हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.