अभिनेता मुकेश खन्ना किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
शक्तिमान' के लिए मांगा था उधार तो 'भीष्म' बनना भी नहीं था तय,

बी आर चोपड़ा की महाभारत में भीष्म पितामह की भूमिका और शक्तिमान में एक सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना को बड़े से लेकर बच्चे तक हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि मुकेश खन्ना को बी आर चोपड़ा की महाभारत में दुर्योधन का किरदार ऑफर किया गया था? नहीं! तो आप यह तो जरूर जानते होंगे कि शक्तिमान में गंगाधर का किरदार एक अमेरिकी कॉमेडियन से प्रेरित था?

कहां से मिला गंगाधर के लुक का आइडिया? शक्तिमान में गंगाधर का किरदार एक अमेरिकी कॉमेडियन जेरी लुईस से प्रेरित था। इस बात का खुलासा खुद अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने स्वीकार किया कि हिरन के दांतों का विचार जेरी लुईस से लिया गया था
कभी दोस्त तो कभी स्टाफ से पैसे लेकर शुरू किया था ‘शक्तिमान’ मुकेश खन्ना ने बताया था कि शक्तिमान शुरू करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। इसलिए मैंने अपने दोस्त से मदद मांगी। उसने मेरे सीरियल में आठ लाख रुपये इनवेस्ट किए