उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के अमरोहा देहात थाना पुलिस ने बीती 7 मार्च को हुई मृतक संजीव की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में अमरोहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान पूरे घटनाक्रम को बताया गया है
एसपी अमरोहा आदित्य लांग्हे ने बताया कि बीती 7 मार्च को संजीव कुमार झनकपुरी गांव के रहने वाले विनोद उर्फ पप्पू के घर पर दारु पीने गया था जहां पर मृतक संजीव ने पप्पू की पत्नी के बारे में कुछ अपशब्द कहे जिस से बौखलाए पप्पू ने अपने एक रिश्तेदार के साथ संजीव की गंडासे से हत्या कर दी और उसके शव को नहर किनारे फेंक दिया पूरे मामले में मृतक संजीव के पत्नी के द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को आल्हा कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है