लाइफस्टाइल
चायनीज फ्लेवर के साथ घर पर ट्राई करें सोया चिली, इसे खाने के बाद मेहमान आपकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे।
इंडो-चायनीज तड़का अब लगाए पौष्टिकता से भरपूर सोया चंक्स के साथ। वैसे तो आप ने सोया चंक्स के साथ बहुत सारी रेसिपी बनाई होगी

इंडो-चायनीज तड़का अब लगाए पौष्टिकता से भरपूर सोया चंक्स के साथ। वैसे तो आप ने सोया चंक्स के साथ बहुत सारी रेसिपी बनाई होगी, पर अब आप सोया चंक्स की एक नई रेसिपी ट्राई कर सकते हैं, वह चायनीज फ्लेवर के साथ। इसे खाने के बाद मेहमान आपकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे। तो ज़रूर ट्राई करें ये सोया चंक्स से बनी आसान चायनीज रेसिपी। वीडियो क्रेडिट- Kunal Kapur सामग्री 1कप सोया नगेट्स (गरम पानी में भिगोए व निचोड़े हुए) 2 टेबलस्पून मैदा 2 कॉर्नफ्लोर 1 चम्मच कटा हुआ लहसुन 1 टेबलस्पून अदरक कटा हुआ 2 हरी मिर्च कटी हुई 2शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई 2टेबलस्पून सोया सॉस 1 टीस्पून विनेगर 2 हरी प्याज़ बारीक़ कटी हुई नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार तलने के लिए तेल