
प्रदेश में मासूम छात्रों के स्कूल वाहन से आने जाने में काफी हादसे हो चुके हैं,इस के बाबजूद शिक्षा अधिकारी के साथ परिवाहन अधिकारियों की लापरवाही के चलते निजी स्कूलों में मासूम छात्रों को खतरे के साथ घर से स्कूल व स्कूल से घर आना जाना पड़ता हैं, इसी को लेकर थाना बरला क्षेत्र के गांव आजादपुर के छात्रों को निजी स्कूल द्वारा ई रिक्शा द्वारा छात्राओं को खतरे के साए में आना जाना पड़ता हैं। इस ओर छात्रों के अविभावक भी मौन बने हुए हैं, ई रिक्शा से छात्रों को ले जाते हुए का वीडियो वायरल
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव